अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर याद दिलाया '15 मिनट' वाला बयान, कहा- RSS हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 24, 2019 14:32 IST2019-07-24T14:32:24+5:302019-07-24T14:32:24+5:30

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है। अकबरुद्दीन ओवैसी से नफरत क्यों है? 15 मिनट ऐसा जर्ब है जो अभी तक भर नहीं सका।

Akbaruddin Owaisi, AIMIM: RSS wale humara baal bhi baanka nahi kar sakte | अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर याद दिलाया '15 मिनट' वाला बयान, कहा- RSS हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता

अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर याद दिलाया '15 मिनट' वाला बयान, कहा- RSS हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता

Highlightsअकबरुद्दीन ओवैसी ने एकबार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं।उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते।

एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एकबार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। लंबी बीमारी के बाद करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने '15 मिनट' वाले बयान की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है। अकबरुद्दीन ओवैसी से नफरत क्यों है? 15 मिनट ऐसा जर्ब है जो अभी तक भर नहीं सका।

ओवैसी ने कहा, 'उन्‍होंने मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा न हो सके। लोग आज कह रहे हैं कि मॉब लिंचिंग। मैं अपने लोगों से कहता हूं कि आप लोग इतने परेशान हैं, परेशान मत हो। नौजवानों मैं आपसे कहूंगा कि जो हम यहां करेंगे, उसके बदले में जन्‍नत या जहन्‍नूम मिलेगी। शहीद जन्‍नतों की जन्‍नत जाता है। नौजवानों वे नारा कुछ भी लगवाएं तुम सिर्फ अल्‍लाह का नाम लो।'

गौरतलब है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था कि हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है।

Web Title: Akbaruddin Owaisi, AIMIM: RSS wale humara baal bhi baanka nahi kar sakte

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे