पंजाब के मंत्री के घर का घेराव करने के प्रयास में अकाली नेताओं को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: July 14, 2021 16:33 IST2021-07-14T16:33:29+5:302021-07-14T16:33:29+5:30

Akali leaders detained for attempting to gherao Punjab minister's house | पंजाब के मंत्री के घर का घेराव करने के प्रयास में अकाली नेताओं को हिरासत में लिया गया

पंजाब के मंत्री के घर का घेराव करने के प्रयास में अकाली नेताओं को हिरासत में लिया गया

लुधियाना, 14 जुलाई पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशु के घर का घेराव करने का प्रयास करने पर पुलिस ने बुधवार को विपक्षी शिरोमणि अकाली दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया ।

प्रदर्शनकारी बलात्कार के एक मामले में लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सोमवार को विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था और अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

वरिष्ठ अकाली नेता हरीश राय ढांडा ने मंत्री पर बैंस को बचाने का आरोप लगाया ।

प्रदर्शनकारियों में महिलायें भी शामिल थीं। उन्होंने आतम नगर के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की तथा उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान मंत्री चंडीगढ़ में थे ।

प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और प्रदर्शनकारियों को मॉडल ग्राम स्थित मंत्री के आवास की तरफ जाने से रोकने के लिये सड़कों पर बैरिकेड लगाये गये थे ।

पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया क्योंकि वे मंत्री के आवास का घेराव करने का प्रयास कर रहे थे ।

एक अदालत के आदेश पर बैंस एवं छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बैंस के खिलाफ लगाए गए आरोप में 44 साल की महिला ने कहा है कि बैंस ने उसे आर्थिक सहायता देने के लिये अपने कार्यालय में कई बार उसका कथित बलात्कार किया है ।

बैंस ने महिला के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akali leaders detained for attempting to gherao Punjab minister's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे