ए के मेहता बनाये गये जम्मू कश्मीर के नये मुख्य सचिव

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:17 IST2021-05-27T21:17:15+5:302021-05-27T21:17:15+5:30

AK Mehta appointed as new Chief Secretary of Jammu and Kashmir | ए के मेहता बनाये गये जम्मू कश्मीर के नये मुख्य सचिव

ए के मेहता बनाये गये जम्मू कश्मीर के नये मुख्य सचिव

नयी दिल्ली, 27 मई जम्मू कश्मीर काडर के आईएएस अधिकारी ए के मेहता को बृहस्पतिवार को इस केंद्रशासित प्रदेश के नये मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया। वर्तमान मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम का केंद्र में वाणिजय मंत्रालय में तबादला किया गया है । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस फैसले के बारे में बताया। इस फैसले पर नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति अपनी मुहर लगा चुकी है।

छत्तीसगढ़ से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रमण्यम को इससे पहले दिन में वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी के रूप में तबादला किया गया । उन्हें 30 जून को वाणिज्य सचिव नियुक्त किया जाएगा जब वर्तमान वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन सेवानिवृत हो जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AK Mehta appointed as new Chief Secretary of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे