Ajit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: बंद कमरे में बैठक, शरद और अजित पवार में मीटिंग?, पुणे में क्या, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2025 01:10 PM2025-01-24T13:10:33+5:302025-01-24T13:13:27+5:30

Ajit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: राकांपा प्रमुख ने शरद पवार और राकांपा विधायक दिलीप वल्से पाटिल सहित अन्य नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक भी की।

Ajit Pawar Avoids Sitting Next To Sharad Pawar During Pune Meet WATCH Closed door meeting what in Pune watch video | Ajit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: बंद कमरे में बैठक, शरद और अजित पवार में मीटिंग?, पुणे में क्या, देखें वीडियो

file photo

HighlightsAjit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: बाबासाहेब पवार साहब से बात करना चाहते थे।Ajit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल बीच बैठ गए।Ajit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: चीनी उद्योग का एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है।

Ajit Pawar-Sharad Pawar Pune Meet: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को 2023 में राकांपा के विभाजन के बाद पहली बार वसंतदादा चीनी संस्थान (वीएसआई) की वार्षिक आम सभा की बैठक में भाग लिया, लेकिन राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख और संस्थान के अध्यक्ष शरद पवार से कुछ दूरी पर बैठे। अजित पवार पुणे स्थित वीएसआई के सदस्य हैं, जो चीनी उद्योग का एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है। प्रारंभिक व्यवस्था के अनुसार, दोनों को एक-दूसरे के बगल में बैठना था, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने अपनी नेमप्लेट एक कुर्सी दूर कर दी, जिससे राज्य के सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल उनके बीच बैठ गए। जब उपमुख्यमंत्री से ऐसा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘बाबासाहेब पवार साहब से बात करना चाहते थे।

मैं उनसे (शरद पवार से) कभी भी बात कर सकता हूं। अगर मैं एक कुर्सी दूर भी बैठूं तो मेरी आवाज इतनी तेज होगी कि दूर बैठा कोई भी व्यक्ति सुन सकता है।’’ राकांपा प्रमुख ने शरद पवार और राकांपा विधायक दिलीप वल्से पाटिल सहित अन्य नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक भी की।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या में शामिल लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि केवल पात्र उम्मीदवारों को ही ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ मिले, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की सहायता दी जाती है।

मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले में मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया। प्रारंभिक जांच से पता चला कि देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली का विरोध करने की कोशिश की थी।

पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह से मसाजोग के सरपंच की निर्मम हत्या की गई, इसमें शामिल लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। तीन एजेंसियां ​​- अपराध जांच विभाग (सीआईडी), विशेष जांच दल (एसआईटी) और न्यायपालिका मामले की जांच कर रही हैं।’’
 

Web Title: Ajit Pawar Avoids Sitting Next To Sharad Pawar During Pune Meet WATCH Closed door meeting what in Pune watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे