छत्तीसगढ़ में जोगी कोई 'फैक्टर' नहीं हैं और न ही उनसे कांग्रेस को कोई नुकसान- पीएल पुनिया

By भाषा | Published: September 16, 2018 04:22 PM2018-09-16T16:22:02+5:302018-09-16T16:22:02+5:30

दरअसल, जोगी की पार्टी 'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' पहली बार चुनावी मैदान में है। जानकारों का मानना है कि जोगी की पार्टी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है।

ajit Jogi is neither a factor nor harmful to congress says pl punia | छत्तीसगढ़ में जोगी कोई 'फैक्टर' नहीं हैं और न ही उनसे कांग्रेस को कोई नुकसान- पीएल पुनिया

पीएल पुनिया

नई दिल्ली, 16 सितंबर: छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के तीसरी ताकत बनने की किसी भी गुंजाइश को खारिज करते हुए कांग्रेस के राज्य प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि न तो जोगी कोई 'फैक्टर' हैं और न ही उनसे कांग्रेस को कोई नुकसान होने वाला है।

पुनिया ने यह भी कहा कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और विधायकों की राय के आधार पर पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। बसपा के साथ गठबंधन पर पुनिया ने कहा कि बातचीत चल रही हैं, हालांकि अभी सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 'भाषा' के साथ बातचीत में कहा, 'कुछ लोग जोगी फैक्टर की बात कर रहे हैं। लेकिन हमारा मानना है कि जोगी कोई फौक्टर नहीं हैं।"

उन्होंने दावा किया, 'अगर वह थोड़ा-बहुत नुकसान भी करेंगे तो कांग्रेस का नहीं, बल्कि भाजपा का नुकसान करेंगे। पहले वह कांग्रेस में रहते हुए भाजपा को वोट दिलवाते थे, लेकिन इस बार खुद के लिए वोट मांग रहे हैं। ऐसे में नुकसान भाजपा को ही होगा।'

दरअसल, जोगी की पार्टी 'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' पहली बार चुनावी मैदान में है। जानकारों का मानना है कि जोगी की पार्टी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है।

छत्तीसगढ़ के, वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 43.33 फीसदी वोट शेयर के साथ 39 सीटें जीती थीं और भाजपा ने 54.44 फीसदी वोट शेयर के साथ 49 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी। दूसरी तरफ, बसपा ने साल 2013 के चुनाव में सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और उसे महज एक सीट ही हाथ लगी थी। उसका वोट शेयर 4.27 फीसदी रहा था।

मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर पुनिया ने कहा, 'हमारे पास कई नेता हैं। हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। चुनाव के बाद नेताओं के प्रदर्शन और विधायकों की राय के आधार पर पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री का फैसला करेगा।'

बसपा के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर पुनिया ने कहा, 'बसपा के साथ प्रदेश नेतृत्व के स्तर पर बातचीत जारी है। अभी सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है। सहमति बनने के साथ ही गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी।'

Web Title: ajit Jogi is neither a factor nor harmful to congress says pl punia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे