अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘थैंक गॉड’ जुलाई 2022 में होगी रिलीज

By भाषा | Updated: November 21, 2021 14:06 IST2021-11-21T14:06:48+5:302021-11-21T14:06:48+5:30

Ajay Devgn, Sidharth Malhotra starrer 'Thank God' to release in July 2022 | अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘थैंक गॉड’ जुलाई 2022 में होगी रिलीज

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘थैंक गॉड’ जुलाई 2022 में होगी रिलीज

मुंबई, 21 नवंबर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह अभिनीत कॉमेडी फिल्म “थैंक गॉड” 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की।

“थैंक गॉड” का निर्देशन फिल्मकार इंद्र कुमार ने और निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक थाकेरिया, सुनीर खेत्रपाल, दीपक मुकुट और मार्कंड अधिकारी ने किया है। सह-निर्माण यश शाह ने किया है।

निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थैंक गॉड' अगले साल आपके लिए खुशी लेकर आएगी। एक संदेश के साथ जीवन के असल अनुभवों को सामने रखने वाली यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी।”

कुमार ने 1990 के दशक में ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘इश्क’, ‘मन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था और बाद में “मस्ती” और “धमाल” जैसी फिल्मों के साथ अपनी शैली बदल ली थी।

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ पहले एक साक्षात्कार में, मल्होत्रा ने कहा था कि “थैंक गॉड” "खूबसूरत संदेश" के साथ एक प्यारी, समकालीन फिल्म है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Devgn, Sidharth Malhotra starrer 'Thank God' to release in July 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे