किसान आंदोलन पर सवाल करने के लिए अजय देवगन की कार को व्यक्ति ने रोका

By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:18 IST2021-03-02T20:18:24+5:302021-03-02T20:18:24+5:30

Ajay Devgan's car stopped by person for questioning farmer movement | किसान आंदोलन पर सवाल करने के लिए अजय देवगन की कार को व्यक्ति ने रोका

किसान आंदोलन पर सवाल करने के लिए अजय देवगन की कार को व्यक्ति ने रोका

मुंबई, दो मार्च गोरेगांव फिल्म सिटी के बाहर अभिनेता अजय देवगन की कार को रोकने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी देवगन से यह जानना चाहता था कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में क्यों नहीं बोला।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि संतोष नगर इलाके का रहने वाला राजदीप सिंह मूलतः पंजाब का निवासी है और ड्राइवर है।

दिंडोशी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “घटना पूर्वाह्न साढ़े दस बजे हुई। सिंह ने देवगन की कार रोकी और पूछने लगा कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में क्यों नहीं बोला। देवगन के अंगरक्षक प्रदीप इन्द्रसेन गौतम द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।”

दिंडोशी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक धर्मेंद्र कांबले ने कहा कि सिंह पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Devgan's car stopped by person for questioning farmer movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे