जेडयू प्रवक्ता पद से अजय आलोक ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं नीतीश को शर्मिंदा नहीं करना चाहता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 14, 2019 05:44 AM2019-06-14T05:44:48+5:302019-06-14T05:44:48+5:30

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पद से अजय आलोक ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

Ajay Alok resigns from the post of JDU spokesman, | जेडयू प्रवक्ता पद से अजय आलोक ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं नीतीश को शर्मिंदा नहीं करना चाहता

जेडयू प्रवक्ता पद से अजय आलोक ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं नीतीश को शर्मिंदा नहीं करना चाहता

Highlightsअजय आलोक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।गुरुवार को अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने जेडीयू प्रवक्ता के तौर पर इस्तीफा दे दिया है

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पद से अजय आलोक ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। अजय आलोक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

गुरुवार को अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने जेडीयू प्रवक्ता के तौर पर इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं इस कारण से वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

अजय आलोक ने जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के पीछे के कारणों पर ट्वीट में कहा है कि  मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की खुलेतौर पर घोषणा कर दी है।

अजय आलोक ने ट्वीट किया, मैंने जेडीयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे लगता है कि मैं अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था जो मेरी पार्टी से नहीं मिलता, मेरी पार्टी और अध्यक्ष का शुक्रिया और मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपना इस्तीफा भी शेयर किया है। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि मैंने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे लगता है कि मैं पार्टी के लिए ठीक काम नहीं कर पा रहा हूं। मुझे ये पद देने के लिए शुक्रिया, कृप्या मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।


उनके इस ट्वीट से राजनीति में गरमागरमी जरुर शुरू हो गई है। क्योंकि 12 जून को ही अजय ने ममता बनर्जी के बचाव में ट्वीट किया था। अब अचानक से पद को छोड़ना कई कयासों को जन्म भी दे रहा है।

Web Title: Ajay Alok resigns from the post of JDU spokesman,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :JDUजेडीयू