AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय महागठबंधन का किया समर्थन, कहा ममता और कांग्रेस भी आएं साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2022 07:20 AM2022-11-05T07:20:45+5:302022-11-05T07:41:05+5:30

2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "जब वे आएंगे, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस (असम में) और ममता बनर्जी 'महागठबंधन' में शामिल होंगी। हमारी साझा दुश्मन भाजपा है और हम मिलकर उन्हें 2024 में हरा पाएंगे।"

AIUDF chief Badruddin Ajmal supported Nitish Kumar National Grand Alliance said Mamta Congress also come together | AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय महागठबंधन का किया समर्थन, कहा ममता और कांग्रेस भी आएं साथ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

HighlightsAIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय महागठबंधन समर्थन किया है। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि हमारी साझा दुश्मन भाजपा है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनावों हमें मिलकर इसे हराना होगा।

दिसपुर: एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' का स्वागत किया और कांग्रेस तथा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए विपक्षी समूह में शामिल होने का आह्वान किया है। 

2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बदरुद्दीन अजमल ने क्या कहा

धुबरी निर्वाचन क्षेत्र से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के लोकसभा सदस्य अजमल ने कहा कि कुमार और 'महागठबंधन' के नेता समूह के विस्तार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अगले महीने असम का दौरा करेंगे। कांग्रेस बिहार में 'महागठबंधन' का हिस्सा है। 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "जब वे आएंगे, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस (असम में) और ममता बनर्जी 'महागठबंधन' में शामिल होंगी। हमारी साझा दुश्मन भाजपा है और हम मिलकर उन्हें 2024 में हरा पाएंगे।" 

आपको बता दें कि अजमल ने असम में पंचायत और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पूर्व सहयोगी कांग्रेस के साथ फिर से गठबंधन करने की मांग की ताकि उनके "साझा दुश्मन भाजपा" को हराया जा सके। 

एम के स्टालिन से मिली सीएम ममता 

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन से भेंट किया था। ऐसे में इस मुलाकात पर लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा करने की संभावना थी। 

आपको बता दें कि बनर्जी बुधवार को चेन्नई दौरे पर जायेंगी क्योंकि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन ने उन्हें तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

बैठक के परिणाम पर आशंका जताते हुए विपक्षी दल के नेताओं ने ‘अस्थाई’ राज्यपाल के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करदाताओं के पैसों से बनर्जी के चेन्नई जाने पर सवाल उठाया है। 

राजग द्वारा जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किए जाने के बाद 18 जुलाई, 2022 से ही ला गणेशन के पास मणिपुर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का भी प्रभार है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बनर्जी के दौरे को ‘‘भारतीय राजनीति में अपनी खराब हुई साख को बहाल करने का तरीका बताया।’’ 

2024 में फिर से पीएम मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री

वहीं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की होड़ से बाहर बताते हुए दावा किया है कि नरेन्द्र मोदी अगले चुनाव के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। अनुप्रिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ''प्रधानमंत्री पद के लिये कोई वैकेंसी नहीं है। यह पद सिर्फ नरेन्द्र मोदी के लिये है। विपक्ष पहले ही 2024 की रेस से बाहर हो चुका है।'' 

पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर अनुप्रिया पटेल ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल पर कहा ''हमारी पार्टी अपना दल—सोनेलाल ने भाजपा के साथ मिलकर चार चुनाव लड़े हैं और सभी में उसे अच्छे नतीजे मिले हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और विपक्ष होड़ से बाहर है। हम केन्द्र में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं।'' 

Web Title: AIUDF chief Badruddin Ajmal supported Nitish Kumar National Grand Alliance said Mamta Congress also come together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे