Coronavirus Lockdown: जून के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं घरेलू उड़ानें, जानें कब से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

By सुमित राय | Published: April 30, 2020 04:23 PM2020-04-30T16:23:41+5:302020-04-30T16:23:41+5:30

देशभर में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच खबर है कि घरेलू उड़ानें जून के पहले हफ्ते में शुरू की जा सकती हैं।

Airlines may resume domestic flight operation from first week of June, booking likely to open 10 days before | Coronavirus Lockdown: जून के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं घरेलू उड़ानें, जानें कब से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

जून के पहले सप्ताह में घरेलू उड़ानें शुरू हो सकती हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsविमानन मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि परिचालन शुरू करना कोरोना के मामलों पर निर्भर करेगा।अधिकारी ने बताया कि परिचालन शुरू होने से 10 दिन पहले बुकिंग की अनुमति देने की योजना बना रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस कारण बस और ट्रेनों के अलावा फ्लाइट्स की उड़ान पर भी रोक लगी है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जून के पहले सप्ताह में घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होने की संभावना है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।

बता दें कि 25 मार्च को लॉकडाउ लागू होने के बाद से ही सभी वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक लगी है। अब विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि घरेलू उड़ान जून के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं और इसके लिए टिकटों की बुकिंग 10 दिन पहले शुरू की जाएंगी।

कोरोना वायरस के मामलों पर करेगी निर्भर

इकनॉमिक टाइम्स ने विमानन मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से बताया है, "परिचालन शुरू करना (कोरोना वायरस) मामलों की संख्या के संबंध में स्थिति पर निर्भर करेगा, लेकिन उम्मीद है कि यह जून के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाना चाहिए।"

अधिकारी ने बताया, "हम परिचालन शुरू होने से 10 दिन पहले एयरलाइंस को बुकिंग की अनुमति देने की योजना बना रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यह केवल घरेलू सेवाओं से संबंधित है और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को फिर से शुरू करने के बारे में कोई चर्चा नहीं है।

24 मार्च से लागू है देशव्यापी लॉकडाउन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी।

देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार भारत कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33050 हो गई है। अब तक देश में 1074 लोगों की मौत हो चुकी है और 8324 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 23651 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Airlines may resume domestic flight operation from first week of June, booking likely to open 10 days before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे