दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी आरटी-पीसीआर जांच

By भाषा | Published: August 23, 2021 08:05 PM2021-08-23T20:05:18+5:302021-08-23T20:05:18+5:30

Aircraft passengers who have taken two doses will not have RT-PCR test | दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी आरटी-पीसीआर जांच

दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी आरटी-पीसीआर जांच

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना निरोधक टीके की दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि अन्य राज्यों से वायु मार्ग द्वारा छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए राज्य शासन ने संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित निर्देश के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण की दो खुराक पूर्ण होने का प्रमाण पत्र है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता से मुक्त रखा गया है। शेष यात्रियों के लिए 96 घण्टे पूर्व तक की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का होना अनिवार्य होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने इस महीने की तीन तारीख को निर्देश जारी कर राज्य में आने वाले विमान यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया था। राज्य शासन ने अपने निर्देश में कहा था कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को भी 96 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में रविवार को 27 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी। छत्तीसगढ़ में रविवार तक 10,04,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 13,553 लोगों की मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में 863 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aircraft passengers who have taken two doses will not have RT-PCR test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे