एनसीआर के शहरों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में बरकरार

By भाषा | Published: December 29, 2020 06:44 PM2020-12-29T18:44:35+5:302020-12-29T18:44:35+5:30

Air quality index remains poor in NCR cities | एनसीआर के शहरों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में बरकरार

एनसीआर के शहरों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में बरकरार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 29 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद और गुड़गांव में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार दूसरे दिन ''खराब'' श्रेणी में रहा। मंगलवार को एक सरकारी एजेंसी द्वारा जारी 24 घंटे के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार एनसीआर की वायु में पीएम 2.5 और पीएम 10 के प्रदूषकों की मौजूदगी बहुत अधिक रही।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार गाजियाबाद में मंगलवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 283 रहा। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 272, नोएडा में 258, फरीदाबाद में 291 और गुड़गांव में एक्यूआई 214 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई के ''खराब'' श्रेणी में रहने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं।

इससे पहले, सोमवार को गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 256, ग्रेटर नोएडा में 237, नोएडा में 225, फरीदाबाद में 296 और गुड़गांव में 226 रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality index remains poor in NCR cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे