उत्तरी कोलकाता में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई

By भाषा | Updated: November 8, 2021 00:51 IST2021-11-08T00:51:48+5:302021-11-08T00:51:48+5:30

Air quality in North Kolkata recorded in 'poor' category | उत्तरी कोलकाता में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई

उत्तरी कोलकाता में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई

कोलकाता, सात नवंबर उत्तरी कोलकाता में रविवार को पिछले दिन के मुकाबले वायु गुणवत्ता में थोड़ी गिरावट रही। हालांकि, आज भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ''खराब'' श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि शहर के बाकी हिस्सों में एक्यूआई ''मध्यम'' श्रेणी में रहा। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर के कई इलाकों में तीन दिन पहले दीपावली और काली पूजा के दौरान पटाखे फोड़े जाने बाद रविवार को उत्तरी कोलकाता के सिंथी, कोसिपोर, बारानगर और दमदम इलाकों में रात आठ बजे एक्यूआई 263 दर्ज किया गया जबकि शनिवार रात इन जगहों पर एक्यूआई 243 दर्ज किया गया था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 तथा 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality in North Kolkata recorded in 'poor' category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे