दिल्ली की हवा में सुधार, 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन वाहनों को भी मिलेगी एंट्री

By रुस्तम राणा | Published: November 24, 2021 02:48 PM2021-11-24T14:48:57+5:302021-11-24T15:21:25+5:30

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 29 नवंबर से राज्य के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान दोबारा खोले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सभी सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को 27 नवंबर को एंट्री मिल सकेगी।

Air quality in Delhi Schools, colleges, educational institutes to re-open from 29th November | दिल्ली की हवा में सुधार, 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन वाहनों को भी मिलेगी एंट्री

दिल्ली को अब वायु प्रदूषण से राहत मिलने लगी है। इसको देखते हुए सरकार ने 29 नवंबर से दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है

Highlightsप्रदूषण की वजह से बीते 16 नवंबर से बंद थे स्कूल कॉलेजसभी सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी 27 नवंबर से एंट्री

दिल्ली को अब वायु प्रदूषण से राहत मिलने लगी है। इसको देखते हुए सरकार ने 29 नवंबर से दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है। दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल कॉलेज-कॉलेज को बंद करने का फैसला किया था।  

राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 29 नवंबर से राज्य के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान दोबारा खोले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य में सभी सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को 27 नवंबर से एंट्री मिल सकेगी। वहीं अन्य वाहनों के प्रवेश पर 3 दिसंबर तक प्रतिबंध जारी रहेगा। बता दें कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने हलफनामे में कहा था कि 26 नवंबर तक ट्रकों की एंट्री बंद रहेगी।

 आज हुई समीक्षा बैठक में सरकार ने वर्क फ्रॉम होम को भी खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही इसमें यह भी निर्णय लिया गया है कि एडवाइजरी के माध्यम से कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए आग्रह किया जाएगा।  

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों के अलावा कंस्ट्रक्शन से जुड़े कार्य और सरकारी दफ्तरों को भी बंद करने का फैसला लिया था। बीते 16 नवंबर से राज्य में स्कूल कॉलेज बंद हैं। हालांकि विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं।

दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 25 तारीख से खोल दें। वहीं 140 पैरेट्स के ग्रुप ने भी दिल्ली सरकार को स्कूल खोलने की चिट्ठी लिखकर मांग की है। शिक्षा जगत में इस बात को लेकर काफी चिंता है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 210 दिन किस प्रकार से शिक्षण-सत्र पूरा किया जा सकता है।

Web Title: Air quality in Delhi Schools, colleges, educational institutes to re-open from 29th November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे