राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

By भाषा | Published: November 29, 2021 01:19 PM2021-11-29T13:19:30+5:302021-11-29T13:19:30+5:30

Air pollution increased again in the National Capital Region | राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

नोएडा (उप्र), 29 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गति धीमी होते हैं एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली, सोमवार को एनसीआर का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, जबकि गुरुग्राम दूसरे नंबर पर और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 रहा, जबकि गुरुग्राम में 396, गाजियाबाद में 382, नोएडा में 370, ग्रेटर नोएडा में 362 और फरीदाबाद में 342 रहा। वहीं, एक्यूआई आगरा में 238, बहादुरगढ़ में 383, बुलंदशहर में 350, हापुड़ में 356 और मेरठ में 324 रहा।

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air pollution increased again in the National Capital Region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे