वायु प्रदूषण : केंद्र ने एनसीआर में तैनात अपने कर्मियों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को कहा
By भाषा | Updated: November 17, 2021 16:56 IST2021-11-17T16:56:57+5:302021-11-17T16:56:57+5:30

वायु प्रदूषण : केंद्र ने एनसीआर में तैनात अपने कर्मियों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को कहा
नयी दिल्ली, 17 नवंबर केंद्र ने वायु प्रदूषण के मौजूदा स्तर का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तैनात अपने सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने-जाने के लिए जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में यह बात कही।
केंद्र सरकार के विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कर्मचारी निजी या सरकारी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, तो उन्हें यह सलाह दी जाती है कि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने के लिए वे वाहनों को ‘पूल’ करें।
कार्मिक मंत्रालय ने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने और हर समय मास्क पहनने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने के लिए भी कहा।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण के मौजूदा स्तर को देखते हुए, एनसीआर में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में तैनात सभी केंद्रीय कर्मचारियों को कार्यालयों आने-जाने के दौरान सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।