एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित बने एयर फोर्स के नए डिप्टी चीफ, जानें कौन हैं वायु सेना के नए उप प्रमुख

By आजाद खान | Published: May 4, 2023 09:40 AM2023-05-04T09:40:02+5:302023-05-04T13:38:21+5:30

आशुतोष दीक्षित ने अब तक 20 से अधिक किस्म के विमान को उड़ाए है और उन्हें 3200 घंटे उड़ान भरने का अनुभव है।

Air Marshal Ashutosh Dixit became new Deputy Chief of air staff know who is he | एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित बने एयर फोर्स के नए डिप्टी चीफ, जानें कौन हैं वायु सेना के नए उप प्रमुख

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsएयर मार्शल आशुतोष दीक्षित भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख नियुक्त किए गए है। वे पिछले 23 साल से वायुसेना को अपनी सेवा दे रहे है। आशुतोष दीक्षित ने अब तक 20 से ज्यादा किस्म के विमानों को उड़ाया है।

नई दिल्ली: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित (Air Marshal Ashutosh Dixit) को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह बल के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे। इससे पहले इसी साल जनवरी में एयर मार्शल ए पी सिंह को भारतीय वायुसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया था जो एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लिए थे क्योंकि वे सेवानिवृत्त हो गए थे। 

कौन है एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित

बता दें कि एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को 06 दिसंबर 1986 को 138 कोर्स के हिस्से के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने मिग-21, मिग-29 और मिराज-2000 जैसे विभिन्न प्रकार के विमानों को उड़ाया का भी अनुभव है। दीक्षित वायुसेना को 23 साल से सेवा देते आ रहे है। इस दौरान उन्होंने 20 से अधिक प्रकार के विमानों पर 3200 घंटे की उड़ान भरी है। 

यही नहीं दीक्षित एक योग्य एफ1यिंग प्रशिक्षक और एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट है। इसके अलावा दीक्षित वायु सेना टेस्ट पायलट स्कूल में प्रशिक्षक, नवगठित मिराज-2000 स्क्वाड्रन के सीओ और फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के भी रह चुके हैं। वह एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, टेस्ट पायलट हैं और उन्होंने बांग्लादेश में अपना स्टाफ कोर्स पूरा किया है। 

3 साल तक दक्षिणी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर भी थे

बता दें कि दीक्षित 2019 से 2022 तक दक्षिणी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर के रूप में भी काम किया हैं जहां उन्होंने दक्षिणी क्षेत्र के वायु रक्षा अभियानों का समन्वय किया है। यही नहीं वह 01 फरवरी 2016 से 9 नवंबर तक स्क्वाड्रन के कमोडोर कमांडेंट भी रहे हैं जहां वह स्क्वाड्रन कर्मियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करते थे।
 

 

Web Title: Air Marshal Ashutosh Dixit became new Deputy Chief of air staff know who is he

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IAFIndiaभारत