राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भारत समेत पूरी दुनिया उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रही है। भारत में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। दिल्ली में बने बापू के स्मारक राजघाट पर सुबह से ही बड़े-बड़े नेताओं के आने का क्रम शुरू हो गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तक शामिल रहीं। गांधी जयंती के मौके पर अमित शाह ने जहां 'गांधी संकल्प यात्रा' में हिस्सा लिया वहीं, दूसरे ओर राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से आयोजित गांधी संदेश यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे। यही नहीं, इस मौके पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार की ओर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इन सबके बीच एयर इंडिया ने भी गांधी जी को बेहद अनोखे तरीके से याद किया है। दरअसल, एयर इंडिया ने अपने एयरबस A320 एयरक्राफ्ट के टेल पर महात्मा गांधी की आकृति बनाई है। इसमें गांधी अपना डंडा पकड़े हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह फ्लाइट बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली) से मुंबई पहुंचेगी। यह फ्लाइट अपने यात्रियों को लेकर दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे मुंबई पहुंचेगी।