कुवैत जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एहतियातन करीपुर हवाईअड्डे पर उतारा गया

By भाषा | Published: April 9, 2021 01:07 PM2021-04-09T13:07:46+5:302021-04-09T13:07:46+5:30

Air India Express going to Kuwait took off as a precautionary at Karipur Airport | कुवैत जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एहतियातन करीपुर हवाईअड्डे पर उतारा गया

कुवैत जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एहतियातन करीपुर हवाईअड्डे पर उतारा गया

कोझिकोड (केरल), नौ अप्रैल कुवैत जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईए) के एक विमान को शुक्रवार सुबह करीपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस हवाईअड्डे पर उतारा गया। हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया कि सामान रखने वाले स्थान पर आग लगने की सूचना देने वाला ‘अलार्म’ बजने के बाद ‘‘एहतियाती तौर’’ पर यह कदम उठाया गया।

विमान में 17 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

हवाईअड्डे के प्रभारी निदेशक मोहम्मद शाहिद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान IX 393 में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

विमान ने सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और नौ बजकर 11 मिनट पर वह सुरक्षित उतर गया।

एआइई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘अलार्म बजने के बाद पायलट ने लौटने का फैसला किया और विमान को सुरक्षित तरीके से हवाईअड्डे पर उतारा गया। बाद में जांच में पता चला कि ‘अलार्म’ गलती से बजा था।

सूत्रों ने बताया कि विमान की जांच जारी है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India Express going to Kuwait took off as a precautionary at Karipur Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे