73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़कर इतिहास रच दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 173 जिसने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी 15 अगस्त के मौके पर नॉर्थ पोल के ऊपर से गुजरी।
इस ऐतिहासिक उड़ान में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी सवार थे। उड़ान के दौरान ही विवेक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया, जो वायरल हो गई है। उन्होंने मोबाइल कैमरे से नॉर्थ पोल पर जमी बर्फ भी दिखाई।
इससे पहले दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली फ्लाइट आमतौर पर अटलांटिक या प्रशांत महासागर के ऊपर से निकलती थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, एयर इंडिया के एक सूत्र ने कहा, 'हमें 15 अगस्त को पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के लिए तैयार रहने को कहा गया था। अगर भारतीय उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद रखा जाता तो भी हम पोलर क्षेत्र से उड़ान भरते हैं।'
नॉर्थ पोल में तापमान हर समय करीब माइनस 30 के करीब रहता है।