विमान पेशाब मामला: एयर इंडिया का बड़ा एक्शन, शंकर मिश्रा पर 4 महीने के लिए लगाया बैन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 19, 2023 18:50 IST2023-01-19T18:50:09+5:302023-01-19T18:50:09+5:30

मामला पिछले साल नवंबर का है जब शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था।

Air India banned shankar mishra for four months in case of urinated on a female passenger | विमान पेशाब मामला: एयर इंडिया का बड़ा एक्शन, शंकर मिश्रा पर 4 महीने के लिए लगाया बैन

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsमहिला यात्री के ऊपर फ्लाइट में पेशाब करने वाले आरोपी के खिलाफ एयर इंडिया ने एक्शन लिया है।आरोपी शंकर मिश्रा के 4 महीने तक एयर इंडिया में यात्रा पर रोक लगा दी है।डीजीसीए के मुताबिक, इस संबंध में एयर इंडिया ने एक आंतरिक रिपोर्ट भी सौंपी है।

नई दिल्ली:एयर इंडिया फ्लाइट में महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ एयरलाइन ने बड़ा एक्शन लिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने चार महीनों के लिए बैन लगा दिया है। यानी अब चार महीने तक शंकर मिश्रा एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही इस संबंध में एयर इंडिया ने एक आतंरिक रिपोर्ट भी दायर की है। मामला पिछले साल नवंबर का है जब शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था। इसका खुलासा खुद महिला यात्री ने किया था। घटना बिजनेस क्लास में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई थी।

7 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी

आरोपी शंकर मिश्रा वारदात के बाद कई दिनों तक पुलिस से बचता रहा। मगर 7 जनवरी 2023 को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 354, 509 और 510 के तहत केस दर्ज किया है। 

गौरतलब है कोर्ट में सुनवाई के दौरान शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में महिला यात्री के खिलाफ आरोप लगाया था। मिश्रा के वकील ने कहा था कि महिला ने खुद अपने ऊपर पेशाब किया था। वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि महिला की उम्र ज्यादा है और वह 30 सालों से अधिक समय तक भरतनाट्यम की डांसर रही है और उनके द्वारा पेशाब असंयम होना सामान्य बात है। शंकर मिश्रा ने आरोपों से इनकार करते हुए खुद को बेगुनाह बताया था। मिश्रा ने कोर्ट में कहा था कि वह उस सीट पर नहीं गया था और उसने महिला के ऊपर पेशाब नहीं किया था। 

महिला की शिकायत के बाद मामला आया था सामने

दरअसल, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ था जब महिला ने इसकी शिकायत टाटा ग्रुप के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन से की थी। महिला ने लिखा था कि मैं फ्लाइट एआई 102 पर अपनी बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थी। इस दौरान मेरे साथ एक भयानक घटना घाटित हुई, मैं इसके बारे में लिख रही हूं। यात्रा के दौरान दोपहर के खाने के तुरंत बाद, लाइट बंद कर दी गई थी। उस समय मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी एक शख्स नशे की हालत में उनकी सीट पर आया और उनके ऊपर पेशाब कर दिया था। 

इस दौरान दूसरे यात्रियों ने उसे हटाने का प्रयास किया। उन्होंने इसके लिए एआई केबिन क्रू से घटना को लेकर शिकायत की थी लेकिन उनका रवैया असंवेदनशील रहा। महिला यात्री ने कहा कि क्रू ने उन्हें केवल कपड़े बदलने के लिए बस पजामा और चप्पल दी लेकिन यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। 

Web Title: Air India banned shankar mishra for four months in case of urinated on a female passenger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे