एयर इंडिया का विमान मृत चमगादड़ पाए जाने के बाद लौटा

By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:38 IST2021-05-28T20:38:16+5:302021-05-28T20:38:16+5:30

Air India aircraft returned after finding dead bats | एयर इंडिया का विमान मृत चमगादड़ पाए जाने के बाद लौटा

एयर इंडिया का विमान मृत चमगादड़ पाए जाने के बाद लौटा

नयी दिल्ली, 28 मई एयर इंडिया के विमान में चालक दल के सदस्यों ने उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही बिजनेस श्रेणी की सीटों के पास मरा हुआ चमगादड़ देखा जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लाया गया।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि घटना 27 मई की है और यह विमान अमेरिका के नेवार्क के लिए रवाना हुआ था।

उन्होंने बताया कि विमान बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात दो बजकर 20 मिनट पर रवाना हुआ था और उड़ान भरने से पहले किसी ने भी चमगादड़ के अवशेष नहीं देखे थे।

सूत्रों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने सीटों की आठवीं पंक्ति में चमगादड़ का अवशेष देखा जो विमान में बिजनेस श्रेणी की सीटों का हिस्सा था और इसकी सूचना पायलट को दी।

उन्होंने बताया कि पायलट ने चमगादड़ के अवशेष पाए जाने की सूचना हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को दी और विमान लौट आया।

सूत्रों ने बताया कि विमान बृहस्पतिवार तड़के करीब 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा।

उन्होंने बताया कि बाद में बोइंग बी777-30ईआर मॉडल के उक्त विमान की सफाई की गई और उसे रोगाणु मुक्त किया गया।

‘पीटीआई-भाषा’ ने मामले पर एयर इंडिया से बयान देने का अनुरोध किया था लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।

हालांकि, विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने इंजीनियरिंग टीम से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India aircraft returned after finding dead bats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे