लाइव न्यूज़ :

पैसों की कमी के चलते 9 महीने में दुरुस्त हो पाया एयर इंडिया का विमान

By वसीम क़ुरैशी | Updated: June 14, 2019 14:50 IST

नागपुर में एयर इंडिया के ही एमआरओ (मैंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहॉल) में एयरलाइंस का विमान आवश्यक कलपुर्जों का इंतजाम न हो पाने के चलते 9 महीने तक खड़ा रहा.

Open in App

आर्थिक तंगी से जूझती एयर इंडिया अपने ही विमानों को वक्त पर दुरुस्त करवाने में कमजोर दिखाई दे रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नागपुर में एयर इंडिया के ही एमआरओ (मैंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहॉल) में एयरलाइंस का विमान आवश्यक कलपुर्जों का इंतजाम न हो पाने के चलते 9 महीने तक खड़ा रहा. अक्तूबर 2018 में एयर इंडिया का विमान बोइंग 777-300 ईआर (रजिस्ट्रेशन एयर-यू) एमआरओ में सुधार के लिए लाया गया था.

एमआरओ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एयरक्राफ्ट के इंजन में बड़ी खराबी के चलते इसमें कई कलपुर्जों को बदला जाना था. निर्धारित मैनुअल के मुताबिक ही पार्टस लगाए जाने थे. इन्हें विदेश से आयात करना था. इस दौरान पार्ट्स की खरीदी के लिए रकम नहीं जुट पाई. इस वजह से इसे एमआरओ में ही खड़ा रखा गया था. विमान से इंजन भी निकाल लिए गए थे. इसके बाद कलपुर्जों की हाल ही में खरीदी किए जाने के साथ ही विमान को दुरुस्त किया गया. मैन्टेन होने के बाद ईद के दिन यह विमान एमआरओ से रवाना हुआ. यह विमान एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में मुंबई, नागपुर, दिल्ली आदि शहरों के बीच फ्लाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

अधिकतम लगता है एक माह

नियमित रखरखाव व सुधार के लिए एमआरओ में आने वाले विमानों के मेंटनेंस के लिए अधिकतम एक माह का समय लगता है. विमानों के प्रकारों के अनुसार उनके चलने के निर्धारित घंटों के बाद अलग-अलग प्रकार के चेक होते हैं. इनमें फेस चेक के लिए सबसे कम 5 दिन का समय लगता है और डी चेक के लिए सबसे अधिक 4 हफ्तों का वक्त लगता है. किसी अन्य सुधार की आवश्यकता की दशा में कुछ दिन और बढ़ सकते हैं लेकिन 9 माह की अवधि का कोई चेक नहीं होता. एमआरओ में यह पहला अवसर है जो इतने वक्त तक कोई विमान यहां जगह घेरे हुए खड़ा रहा. यदि ये जगह खाली होती तो फेस चेक के लिए तकरीबन 40 विमान और डी चेक के लिए 9 विमानों की दुरुस्ती हो सकती थी.

जेट के सीज हुए विमान का भी मेंटेनेंस

एयर इंडिया के एमआरओ में जेट एयरवेज के तीन विमानों का मेंटेनेंस भी किया जा रहा है. इनमें से एक विमान दुरुस्ती के बाद लौट चुका है. शेष दो का कार्य चल रहा है. ये सभी विमान बोइंग 737 एयरक्राफ्ट हैं जो घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए उपयोग में लाए जाते हैं. सूत्रों के अनुसार जो विमान मेंटेन होने के बाद लौट चुका है, वह एम कैप (विमान लीज पर देने वाली कंपनी) का था. इसके अलावा शेष दो विमान जिनकी मेंटेनेंस जारी है वह एल एस्को (विमान लीज पर देने वाली कंपनी) के हैं. संकट के दौर से जूझती जेट एयरवेज का ऑपरेशन फिलहाल बंद रहने के दौरान संबंधित लीज कंपनियां अब अपने हवाई जहाज दूसरी एयरलाइंस को लीज पर दे रही हैं।

टॅग्स :एयर इंडियानागपुरइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट