एयर होस्टेस मां की रिटायरमेंट उड़ान को पायलट बेटी ने बनाया बेहद खास, खुद उड़ाया विमान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 1, 2018 15:05 IST2018-08-01T14:02:42+5:302018-08-01T15:05:45+5:30

एयर इंडिया की एयर होस्टेस के रूप में 38 साल काम करने के बाद अपनी आखिरी उड़ान पूरी करने के बाद पूजा चिनचानकर अपने आंसू रोक नहीं पाईं। उनके यह आंसू खुशी के थे क्यूंकि उनकी बेटी ने उनकी यह विदाई बहुत ही खास बना दी थी।

air hostess shares her daughter pilots the plane on her last day of job | एयर होस्टेस मां की रिटायरमेंट उड़ान को पायलट बेटी ने बनाया बेहद खास, खुद उड़ाया विमान

एयर होस्टेस मां की रिटायरमेंट उड़ान को पायलट बेटी ने बनाया बेहद खास, खुद उड़ाया विमान

मुंबई, 1 अगस्तः एयर इंडिया की एयर होस्टेस के रूप में 38 साल काम करने के बाद अपनी आखिरी उड़ान पूरी करने के बाद पूजा चिनचानकर अपने आंसू रोक नहीं पाईं। उनके यह आंसू खुशी के थे क्यूंकि उनकी बेटी ने उनकी यह विदाई बहुत ही खास बना दी थी।

पूजा की बेटी आश्रृता ने अपनी माँ की आखिरी उड़ान का जिम्मा खुद ही संभाला था। आश्रृता एयर इंडिया की पायलट हैं। आश्रृता के लिए यह बहुत खुशी की बात थी की उन्होंने अपनी माँ की आखिरी फ्लाइट का संचालन खुद ही किया। साथ ही अपनी कॉकपिट में को-पायलट सीट पर मां को बिठाकर उनकी तस्वीर ट्विटर पर डालकर उन्हें सेलिब्रिटी बना दिया। 

आश्रृता ट्वीट करते हुए लिखती हैं, 'इस फ्लाइट की पायलट बनकर मैं बेहद खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह मेरी मां का सपना था कि एयर इंडिया के साथ बतौर एयर होस्टेस उनकी आखिरी फ्लाइट को मैं पायलट बन उड़ाऊं। मेरी मां 38 साल की सम्मानजनक नौकरी के बाद आज रिटायर हो रही हैं।' एयर इंडिया भी आश्रृता के इन भावुक पलों में उनके साथ था। 






दूसरे ट्वीट में आश्रृता लिखती हैं, ''कल मैं अपनी मां के रिटायरमेंट डे पर उनको साथ लेकर उड़ान भरूंगी, 38 साल की सम्मानजनक नौकरी के बाद एयर इंडिया के सफर पर यह उनका बतौर एयर होस्टेस आखिरी दिन होगा। इस मौके पर सभी ने आश्रृता की मां के रिटायरमेंट की घोषणा की गई और सभी ने उन्हें आखिरी विदाई भी दी। इसके बाद आश्रृता की मां ने सभी पैसेंजर्स का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सभी पैसेंजर्स ने भी उनका तालियां बजाकर स्वागत किया।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: air hostess shares her daughter pilots the plane on her last day of job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे