कैंटर की टक्कर में वायुसेना के जवान की मौत

By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:58 IST2021-03-19T20:58:00+5:302021-03-19T20:58:00+5:30

Air force soldier dies in a canter collision | कैंटर की टक्कर में वायुसेना के जवान की मौत

कैंटर की टक्कर में वायुसेना के जवान की मौत

भिवानी (हरियाणा), 19 मार्च चरखी दादरी जिले के झोझू कलां में दादरी-महेंद्रगढ़ मुख्यमार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दुपहिया सवार भारतीय वायुसेना के जवान अंकुज की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के कुकसी गांव निवासी अंकुज (23) भारतीय वायुसेना में कांस्टेबल था और असम में तैनात था। फिलहाल वह छुट्टियों में घर आया हुआ था।

उन्होंने बताया कि सुबह वह किसी काम से दादरी आ रहा था तभी रास्ते में यह हादसा हुआ।

जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई अनुज के बयान के आधार पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air force soldier dies in a canter collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे