मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
By भाषा | Updated: October 21, 2021 11:49 IST2021-10-21T11:49:40+5:302021-10-21T11:49:40+5:30

मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
ग्वालियर, 21 अक्टूबर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बृहस्पतिवार को सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान जिले के मनकाबाग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान का पायलट सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि विमान ने आज सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।