WhatsApp के जरिये वायुसेना अधिकारी ने सूचना की लीक, लिया गया हिरासत में

By IANS | Published: February 1, 2018 08:15 AM2018-02-01T08:15:38+5:302018-02-01T08:17:06+5:30

वायुसेना के केंद्रीय सुरक्षा एवं जांच दल ने एक नियमित जासूसी रोधी चौकसी के दौरान पाया कि अधिकारी अनधिकृत इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए अवांछित गतिविधियों में लिप्त था। यह अधिकारी ग्रुप कैप्टन के पद पर है।

air force officer held charges of spying may have been honey trapped on whatsapp | WhatsApp के जरिये वायुसेना अधिकारी ने सूचना की लीक, लिया गया हिरासत में

WhatsApp के जरिये वायुसेना अधिकारी ने सूचना की लीक, लिया गया हिरासत में

 भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को जासूसी के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। यह अधिकारी यहां वायुसेना मुख्यालय में तैनात था। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि वायुसेना के केंद्रीय सुरक्षा एवं जांच दल ने एक नियमित जासूसी रोधी चौकसी के दौरान पाया कि अधिकारी अनधिकृत इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए अवांछित गतिविधियों में लिप्त था। यह अधिकारी ग्रुप कैप्टन के पद पर है।

सूत्र ने कहा कि यह मामला हनी ट्रैपिंग का है, और कथित तौर पर अधिकारी ने यह काम फेसबुक पर एक महिला से संपर्क में आने के बाद शुरू किया है। सूत्र ने कहा कि अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

सेना के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के लिए एक सख्त संहिता है, जिसके तहत सैनिकों को अपनी पहचान, पद, तैनाती और अन्य पेशेवर विवरण साझा करने पर पाबंदी है। वर्दी में तस्वीर भी लगाने पर पाबंदी है। दिसंबर 2015 में दिल्ली पुलिस ने एक बर्खास्त वायुसेना अधिकारी को पाकिस्तानी इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा समर्थित जासूसों को कथित तौर पर सूचना साझा करने के लिए गिरफ्तार किया था।

Web Title: air force officer held charges of spying may have been honey trapped on whatsapp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया