वायु सेना दुबई से छह खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आयी

By भाषा | Updated: April 26, 2021 21:59 IST2021-04-26T21:59:49+5:302021-04-26T21:59:49+5:30

Air Force brought six empty cryogenic oxygen containers from Dubai | वायु सेना दुबई से छह खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आयी

वायु सेना दुबई से छह खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आयी

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच ऑक्सीजन के परिवहन के लिए भारतीय वायु सेना सोमवार को दुबई से विमान से छह क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आयी और इसे भरने के लिए पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना मंगलवार को दुबई से और छह ऑक्सीजन कंटेनर लाने वाली है।

उन्होंने कहा कि भारत में दो कंटेनर जयपुर से जामनगर भेजे गए।

वायु सेना शुक्रवार से खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर ला रही है । इससे कोविड-19 मरीजों के उपचार में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति को गति मिलेगी।

वायु सेना देश के विभिन्न हिस्से में कोविड अस्पतालों में जरूरी दवाओं के साथ ही विभिन्न उपकरण भी पहुंचा रही है।

भारत में महामारी की दूसरी लहर चल रही है और कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण कई राज्यों में अस्पतालों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन और बेड की किल्लत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force brought six empty cryogenic oxygen containers from Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे