Air Chief Marshal VR Chaudhari: इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव कंपनी पहुंचे एयर चीफ मार्शल चौधरी, सोलर इंडस्ट्रीज में हुए धमाकों से जोड़ा जा रहा है दौरे का संबंध!

By फहीम ख़ान | Published: December 23, 2023 12:24 PM2023-12-23T12:24:28+5:302023-12-23T12:25:20+5:30

Air Chief Marshal VR Chaudhari: वायुसेना प्रमुख के इस नागपुर दौरे को हाल में बाजारगांव में हुए सोलर इंडस्ट्रीज के धमाके की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Air Chief Marshal VR Chaudhari reached Economic Explosive Company visit is being linked to blasts in solar industries nagpur | Air Chief Marshal VR Chaudhari: इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव कंपनी पहुंचे एयर चीफ मार्शल चौधरी, सोलर इंडस्ट्रीज में हुए धमाकों से जोड़ा जा रहा है दौरे का संबंध!

photo-lokmat

Highlightsडीफेंस पीआरओ ने कहा है कि वायुसेना प्रमुख का यह दौरा पहले से ही तय था.हाल के धमाके की घटना से कोई संबंध नहीं है.  पिनाका रॉकेट्स के मिश्रण और कास्टिंग को भी दिखाया गया.

नागपुरः वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी शुक्रवार को अचानक नागपुर पहुंचे. यहां आते ही उन्होने सत्यनारायण नुवाल की कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव पहुंचकर वहां पर विभिन्न जानकारी ली. खुद सत्यनारायण नुवाल इस समय माैजूद रहे. वायुसेना प्रमुख के इस नागपुर दौरे को हाल में बाजारगांव में हुए सोलर इंडस्ट्रीज के धमाके की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

हालांकि डीफेंस पीआरओ ने कहा है कि वायुसेना प्रमुख का यह दौरा पहले से ही तय था. इसका हाल के धमाके की घटना से कोई संबंध नहीं है. सोलर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक, अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक सत्यनारायण नंदलाल नुवाल ने वायुसेना प्रमुख का इस समय स्वागत किया. 

वायुसेना प्रमुख चौधरी को विभिन्न प्रयोगशालाओं में ले जाया गया और कंपनी द्वारा विकसित किए जा रहे नवीनतम उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई. वायुसेना प्रमुख ने इस समय गोला-बारूद और विस्फोटकों के विभिन्न एकीकृत संयंत्रों और उत्पादन सुविधाओं जैसे चैफ सुविधा, रॉकेट असेंबली बे का भी दौरा किया और उन्हें पिनाका रॉकेट्स के मिश्रण और कास्टिंग को भी दिखाया गया.

सोलर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नुवाल ने वायुसेना प्रमुख को उद्योग में शुरू की जा रही विभिन्न स्वदेशी परियोजनाओं जैसे सैन्य विस्फोटक, रॉकेटों का एकीकरण, युद्ध सामग्री प्रणाली, हथियारबंद ड्रोन (हेक्साकॉप्टर), एंटी-ड्रोन मिसाइल, बम और सशस्त्र युद्ध प्रमुखों के बारे में जानकारी दी.

जानकारी है कि इस समय नुवाल और वायुसेना प्रमुख के बीच भारतीय वायुसेना के लिए 125 किलोग्राम बम और चैफ्स एंड फ्लेयर्स के विकास से संबंधित दो परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई है. उल्लेखनीय है कि वायुसेना प्रमुख चौधरी ने फर्म द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है.

Web Title: Air Chief Marshal VR Chaudhari reached Economic Explosive Company visit is being linked to blasts in solar industries nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे