एआईएनआरसी ने घोषणा पत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:59 IST2021-03-31T23:59:36+5:302021-03-31T23:59:36+5:30

AINRC promised to give full statehood status to Puducherry in manifesto | एआईएनआरसी ने घोषणा पत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया

एआईएनआरसी ने घोषणा पत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया

पुडुचेरी, 31 मार्च एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन रंगासामी ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिये जारी अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिये कदम उठाने, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने से छूट एवं सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिये अधिकतम उम्र सीमा में वृद्धि समेत कई अन्य वादे किए हैं।

पुडुचेरी में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये रंगासामी ने बुधवार को यह घोषणा पत्र जारी किया । उन्होंने कहा कि राजकोषीय कठिनाइयों से निपटने और निर्वाचित सरकार का दर्जा बनाए रखने के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा ही एकमात्र उपाय है।

घोषणा पत्र में पार्टी ने दोपहिया वाहनों के सवारों के लिये निगम की सीमा के भीतर हेलमेट पहनने से छूट देने का वादा किया है।

पार्टी ने केंद्रशासित क्षेत्र में सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिये अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से बढ़ा कर 40 साल करने का भी वादा किया है।

घोषणा पत्र में इसके अलावा अन्य वादे किये गये हैं जिनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिये दस फीसदी आरक्षण के अलावा पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रशासित प्रदेश के छात्रों के लिये 25 फीसदी आरक्षण आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AINRC promised to give full statehood status to Puducherry in manifesto

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे