एआईएमआईएम सांसद ने दो व्यक्तियों का बंदूक लहराते हुए वीडियो किया ट्वीट

By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:12 IST2021-01-30T19:12:50+5:302021-01-30T19:12:50+5:30

AIMIM MP tweeted video of two men waving guns | एआईएमआईएम सांसद ने दो व्यक्तियों का बंदूक लहराते हुए वीडियो किया ट्वीट

एआईएमआईएम सांसद ने दो व्यक्तियों का बंदूक लहराते हुए वीडियो किया ट्वीट

मुम्बई/औरंगाबाद, 30 जनवरी औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक कार में सवार दो व्यक्ति मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अपने वाहन को रास्ता देने के लिए एक ट्रक चालक को कथित तौर पर बंदूक दिखा रहे हैं। सांसद ने दावा किया कि दोनों ही महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल शिवसेना से जुड़े हैं।

जलील ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की रात को घटी। उन्होंने दोनों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की।

शिवसेना ने कहा कि पुलिस घटना की जांच करेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी क्योंकि कानून के सामने सभी बराबर हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के खोपोली में कार में सवार दो व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उनका पता लगाया जा रहा है।

वीडियो के साथ जलील ने लिखा, ‘‘ यह महाराष्ट्र में पुणे मुम्बई एक्सप्रेसवे है। वाहन पर लगे निशान से सारी चीजें स्पष्ट हो जाती है। शिवसैनिक शुक्रवार रात को उनके वाहन को रास्ता देने के लिए रिवॉल्वर लहरा रहे हैं। क्या गृहमंत्री/पुलिस महानिदेशक इस अराजकता पर संज्ञान लेंगे?’’

जलील ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, गृहमंत्री अनिल देशमुख और पुलिस महानिदेशक को टैग किया है।

शिवसेना फिलहाल महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है।

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा, ‘‘कानून के समक्ष सभी समान हैं। पुलिस जांच करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी।’’

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के खोपोली में एक्सप्रेसवे पर आग्नेयास्त्र लहराने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जलील ने औरंगाबागद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ क्या सत्ता ने शिवसेना के अंदर इतना अंहकार पैदा कर दिया है?’’

उन्होंने कहा कि पुणे से मुम्बई आ रहे उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लोनवाला के समीप अपने कैमरे से इस घटना का वीडियो बना लिया।

उन्होंने कहा कि गृहराज्य मंत्री शंभुराज देसाई ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इसकी जांच करायी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन जांच का नतीजा क्या होगा? क्या वे यह साबित करने जा रहे हैं कि बंदूक खिलौना थी जिससे बच्चे दिवाली के दौरान खेलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIMIM MP tweeted video of two men waving guns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे