एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- राजीव गांधी के बाबरी के ताले खुलवाने संबंधी माधव गोडबोले का दावा बिल्कुल सही

By भाषा | Published: November 5, 2019 05:10 AM2019-11-05T05:10:13+5:302019-11-05T05:10:13+5:30

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi said - Madhav Godbole's claim about opening Rajiv Gandhi's Babri locks is absolutely correct | एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- राजीव गांधी के बाबरी के ताले खुलवाने संबंधी माधव गोडबोले का दावा बिल्कुल सही

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- राजीव गांधी के बाबरी के ताले खुलवाने संबंधी माधव गोडबोले का दावा बिल्कुल सही

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय गृह सचिव माधव गोडबोले के इस कथित दावे को सही बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाये थे और कहा कि यह ‘ऐतिहासिक तथ्य’ है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि राजीव गांधी ने इसी स्थान से अपना चुनाव अभियान भी शुरू किया था।

ओवैसी ने कहा, ‘‘ माधव गोडबोले साब ने जो कुछ कहा है, उसमें सचाई है। उन्होंने बिल्कुल सच कहा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाये थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक तथ्य है। यह भी एक ऐतिहासिक तथ्य है कि ताले खुलवाने के मामले का शाहबानो प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं था।’’

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के बारे में गोडबोले ने जो कुछ कहा है, सच है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जब ताले खोले गये तब यह पार्टी सत्ता में थी और जब विवादित ढांचा ढहाया गया तब कांग्रेस के पी वी नरसिंह राव प्रधानमंत्री थे। ओवैसी ने कहा, ‘‘कांग्रेस इस गलती के लिए बराबर की साझीदार है।’’

भाजपा नेता विनय कटियार के कथित रूप से यह कहने पर कि अयोध्या का फैसला आ जाने के बाद काशी और मथुरा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ओवैसी ने उम्मीद जतायी कि इस मामले में फैसले से देश में कानून के शासन की प्रतिपुष्टि होगी। 

Web Title: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi said - Madhav Godbole's claim about opening Rajiv Gandhi's Babri locks is absolutely correct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे