अगर मुस्कान खतरे में है तो ओवैसी भी..., Z+ सुरक्षा और हिजाब को लेकर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन

By अनिल शर्मा | Published: February 11, 2022 12:12 PM2022-02-11T12:12:37+5:302022-02-11T14:53:08+5:30

ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि़ ओवैसी को सुरक्षा देने का क्या मतलब है अगर मुस्कान जैसी लड़की को परेशान किया जाता हैअगर मुस्कान खतरे में है, तो असद भी खतरे में है।

AIMIM chief Asaduddin Owaisi on hijab and z plus security said if muskan is in under threat then Owaisi too | अगर मुस्कान खतरे में है तो ओवैसी भी..., Z+ सुरक्षा और हिजाब को लेकर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन

अगर मुस्कान खतरे में है तो ओवैसी भी..., Z+ सुरक्षा और हिजाब को लेकर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन

Highlightsउत्तर प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्कान खतरे में है तो ओवैसी भी हैपिछले दिनों बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा बीबी मुस्कान खान कुछ लड़कों के समूह के बीच अल्लाहु अकबर का नारा लगाते देखा गया था

लखनऊः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा दी गई Z प्लस सुरक्षा से इनकार कर दिया क्योंकि अगर इस देश में मुस्कान जैसी मुस्लिम लड़कियों को खतरा है, तो असदुद्दीन ओवैसी भी खतरे में हैं। ओवैसी ने ये बातें उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कही। 

AIMIM प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "आप मुझसे Z श्रेणी की सुरक्षा लेने के लिए कह रहे हैं क्योंकि मेरे जीवन को स्पष्ट रूप से खतरा है। लेकिन मैंने संसद में कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। कुछ ऐसा करें कि सभी सुरक्षित रहें।''

ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि़ ओवैसी को सुरक्षा देने का क्या मतलब है अगर मुस्कान जैसी लड़की को परेशान किया जाता है। अगर मुस्कान खतरे में है, तो असद भी खतरे में है। ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में उनके चुनाव प्रचार के दौरान गोली चलाई गई थी, जिसके बाद ओवैसी को गृह मंत्रालय ने Z+ सुरक्षा दी थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

गौरतलब है कि कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच बीबी मुस्कान का एक कॉलेज के सामने लड़कों के समूह से भिड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मुस्कान बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा है। वायरल वीडियो में मुस्कान हवा में हाथ उठाकर अल्लाहु-अकबर का नारा लगाती नजर आ रही थीं, वहीं कॉलेज से बाहर आ रहे लड़के जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। 

 मुस्कान ने बाद में बताया कि वह अपना असाइनमेंट जमा करने के लिए कॉलेज आई थी और उसका सामना लड़कों के एक समूह ने किया, जिसमें ज्यादातर बाहरी लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। यह घटना मंगलवार को हुई जब कर्नाटक के कई परिसरों में मुस्लिम महिलाओं के कक्षा के अंदर हिजाब पहनने के अधिकार को लेकर झड़पें हुईं।

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi on hijab and z plus security said if muskan is in under threat then Owaisi too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे