पीएम मोदी को ‘भारत का पिता’ कहने पर ओवैसी ने ट्रंप को कहा ‘जाहिल’

By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:53 IST2019-09-26T05:53:20+5:302019-09-26T05:53:20+5:30

ओवैसी ने कहा, ‘‘एल्विस प्रेस्ली लोगों को अपने गानों से मंत्रमुग्ध करते थे। मोदी भी जब भाषण देते हैं तो ऐसा ही करते हैं। लेकिन मैं यह कहकर अपने प्रधानमंत्री को कमतर नहीं आंक सकता कि वह एल्विस प्रेल्ली की तरह हैं।’’

AIMIM chief Asaduddin Owaisi calls Trump illietrate for Modi father of India | पीएम मोदी को ‘भारत का पिता’ कहने पर ओवैसी ने ट्रंप को कहा ‘जाहिल’

फाइल फोटो

Highlightsओवैसी ने कहा कि मोदी और महात्मा गांधी की तुलना नहीं की जा सकती।गांधीजी ने राष्ट्रपिता की उपाधि अर्जित की थी।

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता’ (फादर ऑफ इंडिया)कहने पर बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को देश के महान अतीत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी नहीं है।

ओवैसी ने मोदी की अमेरिका यात्रा और ह्यूस्टन में उनके ट्रंप के साथ मंच साझा करने के संबंध में पूछे गये सवालों पर यहां संवाददाताओं से कहा कि यहां तक कि बाद में जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे भारतीय राजनीति के दिग्गजों को भी देश का पिता नहीं कहा गया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी को देश का पिता कहा है। वह जाहिल हैं। उन्हें कुछ नहीं पता। उन्हें महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें भारत के महान अतीत के बारे में, हमारे स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में कुछ नहीं पता और वह उन्हें (मोदी को) देश का पिता कहते हैं।’’

ओवैसी ने कहा कि मोदी और महात्मा गांधी की तुलना नहीं की जा सकती। गांधीजी ने राष्ट्रपिता की उपाधि अर्जित की थी। हालांकि उन्होंने कहा कि वह मोदी की तुलना एल्विस प्रेस्ली के साथ करने पर ट्रंप से सहमत हैं। ओवैसी ने कहा, ‘‘एल्विस प्रेस्ली लोगों को अपने गानों से मंत्रमुग्ध करते थे। मोदी भी जब भाषण देते हैं तो ऐसा ही करते हैं। लेकिन मैं यह कहकर अपने प्रधानमंत्री को कमतर नहीं आंक सकता कि वह एल्विस प्रेल्ली की तरह हैं।’’

ट्रंप ने मंगलवार को मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद और अंदरुनी झगड़े थे। लेकिन उन्होंने (मोदी ने) सबको एकजुट किया, जैसे कोई पिता करता है। शायद वह फादर ऑफ इंडिया (भारत के पिता) हैं।’’

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi calls Trump illietrate for Modi father of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे