AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस को वोट ना करने की अपील की, कहा- कांग्रेस ने अपनी जड़ें, ताकत खो दी है

By भाषा | Published: June 28, 2022 07:01 AM2022-06-28T07:01:28+5:302022-06-28T07:13:09+5:30

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने देश में अपनी जड़ें एवं ताकत को खो दिया है, इसलिए लोगों को कांग्रेस को अपना वोट देकर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।

AIMIM chief Asaduddin Owaisi appealed not to vote for Congress has lost its roots strength | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस को वोट ना करने की अपील की, कहा- कांग्रेस ने अपनी जड़ें, ताकत खो दी है

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस को वोट ना करने की अपील की, कहा- कांग्रेस ने अपनी जड़ें, ताकत खो दी है

HighlightsAIMIM मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में पहली बार नगरपालिका चुनाव लड़ रही हैसोमवार अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को वोट ना करने की अपील की

जबलपुरः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने देश में अपनी जड़ें एवं ताकत को खो दिया है, इसलिए लोगों को कांग्रेस को अपना वोट देकर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।

ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को रोकने में विफल रही है। ओवैसी ने मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। एआईएमआईएम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में पहली बार नगरपालिका चुनाव लड़ रही है। 

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi appealed not to vote for Congress has lost its roots strength

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे