सांसद असदउद्दीन ओवैसी की माँग- भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर 3 साल की सजा देने का कानून बने
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 7, 2018 08:42 IST2018-02-07T08:24:48+5:302018-02-07T08:42:19+5:30
संसद के बज़ट सत्र का पूर्वार्ध 29 जनवरी से चल रहा है। सासंद असदउद्दीन ओवैसी ने लोक सभा में अपनी माँग रखी है।

सांसद असदउद्दीन ओवैसी की माँग- भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर 3 साल की सजा देने का कानून बने
एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने माँग की है कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने को नरेंद्र मोदी सरकार आपराधिक कृत्य बनाये और इसके लिए तीन साल की जेल का प्रावधान करे। 29 जनवरी से संसद के बज़ट सत्र का पूर्वार्ध चल रहा है। सासंद ओवैसी ने लोक सभा में अपनी माँग रखी है। मंगलवार (सात फरवरी) को लोक सभा की कार्यवाही भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित हो गयी। राज्य सभा की कार्यवाही भी हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद दो बजे तक के लिए स्थगित हो गयी थी। हुकुम सिंह उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद थे।
नरेंद्र मोदी सरकार ने एक फरवरी को अपना आखिरी पूर्ण बज़ट पेश किया। बज़ट के बाद शेयर बाजार में लगातार पाँच दिन तक गिरावट जारी रही है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हुई एक पुलिस मुठभेड़ को लेकर भी सदन की कार्यवाही बाधित रही। समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को मुठभेड़ को लेकर सवाल उठाए।