बेंगलुरु में दिसम्बर के अंत तक सभी पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य: सुधाकर

By भाषा | Updated: August 30, 2021 18:56 IST2021-08-30T18:56:15+5:302021-08-30T18:56:15+5:30

Aim to have full immunization of all eligible population in Bengaluru by the end of December: Sudhakar | बेंगलुरु में दिसम्बर के अंत तक सभी पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य: सुधाकर

बेंगलुरु में दिसम्बर के अंत तक सभी पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य: सुधाकर

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य बेंगलुरु को देश का पहला ऐसा महानगर बनाना है, जहां सभी पात्र निवासियों का कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्ण रूप से टीकाकरण कर दिया गया हो। मंत्री ने कहा कि दिसंबर के अंत तक समूची पात्र आबादी का पूरी तरह टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिदिन पांच लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है और बुधवार को 10 लाख लोगों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सुधाकर ने कहा कि केंद्र ने अगस्त में 1.10 करोड़ टीके उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उन्होंने केन्द्र से चर्चा की थी, जिसके बाद टीकों की आपूर्ति में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बेंगलुरु को सभी पात्र निवासियों के लिए टीकाकरण पूरा करने वाला पहला महानगर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब से हर रोज पांच लाख लोगों को टीकाकरण करना चाहते हैं। बुधवार को विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान कम से कम 10 लाख लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इससे एक महीने में 1.5 से दो करोड़ खुराक देना सुनिश्चित किया जायेगा।’’ सुधाकर ने कहा कि बीदर, यादगीर, रायचूर और कलबुर्गी जिलों में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के उपाय शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर रोज झुग्गीवासियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के सीमावर्ती जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी। सुधाकर ने संकेत दिया कि सरकार कक्षा छठी से आठवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए इच्छुक है। सुधाकर ने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार एक फैसला लेने जा रही है, जो भविष्य तय करेगी। नौवीं कक्षा से स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कोई बड़ा दुष्प्रभाव नहीं हुआ है। हम छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर फैसला लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने अकादमिक क्षेत्र के संबंध में कुछ कड़े फैसले की सिफारिश की है। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में जनता से सहयोग की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aim to have full immunization of all eligible population in Bengaluru by the end of December: Sudhakar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :K Sudhakar