वाल्व सर्जरी के मरीजों के लिए 17 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को विशेष क्लिनिक चलाएगा एम्स

By भाषा | Published: October 12, 2021 10:03 PM2021-10-12T22:03:21+5:302021-10-12T22:03:21+5:30

AIIMS to run special clinic for valve surgery patients every Sunday from October 17 | वाल्व सर्जरी के मरीजों के लिए 17 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को विशेष क्लिनिक चलाएगा एम्स

वाल्व सर्जरी के मरीजों के लिए 17 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को विशेष क्लिनिक चलाएगा एम्स

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर 17 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को ऐसे मरीजों के लिए विशेष क्लिनिक का संचालन करेगा, जिनकी वाल्व सर्जरी हुई है और उन्हें खून का थक्का जमने की समस्या को लेकर लगातार डॉक्टरी निगरानी की जरूरत है।

एंटीकॉगुलेशन का उपयोग हृदय संबंधी सर्जरी के बाद प्रॉस्थेटिक वाल्व में खून का थक्का जमने से रोकने के लिए किया जाता है। ऐसा कोई भी मरीज जिसकी वाल्व सर्जरी हुई है या जो खून का थक्का जमने से रोकने के लिए दवाएं ले रहा है, उसे क्लिनिक में आने की अनुमति होगी।

एम्स के कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘वाल्व सर्जरी कराने वाले ऐसे मरीज जिन्हें खून का थक्का जमने के खतरे को लेकर लगातार डॉक्टरी निगरानी के लिए अस्पताल आने की जरुरत होती है, उनके लिए कार्डियोथोरैसिक सेंटर 17 अक्टूबर से ‘एंटी-कोगुलेशन क्लिनिक’ शुरू करने जा रहा है।’’

उसमें कहा गया है, ‘‘सिर्फ उन्हीं मरीजों को अपने ओपीडी के स्थान पर इस क्लिनिक में आने की सलाह दी जाती है, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है और जिन्हें सर्जरी के तुरंत बाद कोई परेशानी नहीं आयी हो। जिन मरीजों में लक्षण दिख रहे हों या जिन्हें करीबी निगरानी या देखभाल की जरुरत है, वे अपने पुराने ओपीडी में ही जाएं।’’

क्लिनिक का प्रबंधन कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर विभाग के दो वरिष्ठ रेजीडेंट करेंगे और इसकी निगरानी विभाग के ही एक कंसल्टेंट द्वारा किया जाएगा। इन सभी की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगेगी।

इसके लिए कार्डियोलॉजी विभाग, कार्डियक रेडियोलॉजी विभाग और कार्डियक बायोकेमिस्ट्री विभाग, इकोकार्डियोग्राफी, सिनेएंजियोग्राफी और पीटी-आईएनआर मुहैया कराएंगे।

सेंटर की ओपीडी सेवा सुचारू रुप से चलती रहे इसके लिए मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन और नर्सिंग सर्विस भी इसमें हिस्सा लेंगे।

सेंटर द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, ‘‘कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर और कार्डियोलॉजी विभाग के सभी कंसल्टेंट ऐसे मरीजों को, जिनकी हालत स्थिर है, आगे के फॉलोअप के लिए यहां भेज सकते हैं। अगर मरीज को ज्यादा देखभाल की जरूरत हुई तो उसे, सर्जरी करने वाले सर्जन के पास रेफर कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIIMS to run special clinic for valve surgery patients every Sunday from October 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे