एम्स,कल्याणी में जनवरी में सीमित स्तर पर ओपीडी सेवा होगी शुरू : कार्यकारी निदेशक

By भाषा | Updated: December 28, 2020 12:52 IST2020-12-28T12:52:17+5:302020-12-28T12:52:17+5:30

AIIMS, Kalyani to start OPD service in limited level: Executive Director | एम्स,कल्याणी में जनवरी में सीमित स्तर पर ओपीडी सेवा होगी शुरू : कार्यकारी निदेशक

एम्स,कल्याणी में जनवरी में सीमित स्तर पर ओपीडी सेवा होगी शुरू : कार्यकारी निदेशक

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 28 दिसंबर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) अगले साल जनवरी से सीमित स्तर पर काम करने लगेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

एम्स, कल्याणी के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) रामजी सिंह ने बताया कि मेडिसिन, सर्जरी, महिला और प्रसूति विभाग, नेत्र रोग, ईएनटी, मनोरोग चिकित्सा विभाग और चर्म रोग विभाग जनवरी 2021 से काम करने लगेगा।

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 से ओपीडी सेवा पूरी तरह आरंभ हो जाएगी।

कार्यकारी निदेशक ने कहा कि एम्स में मरीजों की भर्ती का विभाग (आईपीडी) 300 बेड के साथ सितंबर 2021 से शुरू होगा लेकिन यह निर्माण एजेंसी द्वारा नयी इमारत सौंपे जाने पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बाद में बेड की संख्या बढ़ायी जाएगी।

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के मरीजों को ध्यान में रखते हुए एम्स कल्याणी का निर्माण किया गया है। मरीजों के तीमारदारों के लिए एक धर्मशाला भी बनायी जा रही है।

पिछले साल कल्याणी मेडिकल कॉलेज में एम्स, कल्याणी के एमबीबीएस के 50 छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के 125 छात्रों के दूसरे बैच के लिए जनवरी 2021 से एम्स कैंपस में कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIIMS, Kalyani to start OPD service in limited level: Executive Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे