विरोध के बाद दिल्ली एम्स ने पलटा आदेश, 22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं पूरे दिन खुलेंगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 21, 2024 11:37 AM2024-01-21T11:37:56+5:302024-01-21T11:45:47+5:30

अस्पताल ने कहा कि किसी भी असुविधा को रोकने के लिए अपॉइंटमेंट वाले मरीजों को देखने के लिए ओपीडी खुली रहेंगी। अवकाश की घोषणा पर सियासी संग्राम शुरू हो गया था।

AIIMS Delhi reversed its decision to shut its OPD services till 2:30 pm on January 22 Ramlala Pran Pratishtha | विरोध के बाद दिल्ली एम्स ने पलटा आदेश, 22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं पूरे दिन खुलेंगी

फाइल फोटो

Highlightsअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने पलटा आदेश22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं खुली रहेंगी22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक बंद करने के अपने फैसले को पलट दिया है

Delhi News Updates:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने रविवार को राम मंदिर समारोह पर सरकारी आदेश के मद्देनजर अपनी ओपीडी सेवाओं को 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक बंद करने के अपने फैसले को पलट दिया है। अस्पताल ने कहा कि किसी भी असुविधा को रोकने के लिए अपॉइंटमेंट वाले मरीजों को देखने के लिए ओपीडी खुली रहेंगी।

बता दें कि   राम मंदिर के उद्घाटन समारोह यानी 22 जनवरी को दिल्ली के एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों सहित अन्य  अस्पतालों द्वारा आधे दिन के अवकाश की घोषणा पर सियासी संग्राम शुरू हो गया था। दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित चार अस्पतालों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का फैसला किया गया गया था।

विपक्ष ने केंद्र सरकार के संचालित अस्पतालों के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की थी। हालांकि अस्पतालों की ओर से अपनी घोषणा में यह भी कहा गया है कि 22 जनवरी के दिन अस्पताल की सभी महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी रहेंगी और उन्हें नहीं बंद किया जाएगा।

बता दें कि 22 जनवरी को  विभिन्न राज्यों की सरकारों ने अवकाश का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे कई राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है और निजी और सरकारी स्कूलों को आधे दिन के लिए बंद करने या बंद करने का आदेश दिया है।

राजधानी दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। महाराष्ट्र ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। राम मंदिर के प्रतिष्ठापन के दिन 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी (दोपहर 2.30 बजे तक) की घोषणा की है।

Web Title: AIIMS Delhi reversed its decision to shut its OPD services till 2:30 pm on January 22 Ramlala Pran Pratishtha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे