बिहार में धन कुबेर निकला निबंधन विभाग का एआईजी, छापेमारी के दौरान दंग रह गई निगरानी टीम

By एस पी सिन्हा | Published: November 10, 2022 06:58 PM2022-11-10T18:58:58+5:302022-11-10T18:58:58+5:30

मुजफ्फरपुर में तैनात एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एसयूवी ने छापेमारी की है। छापेमारी में प्रशांत कुमार के पास अपार धन संपत्ति का खुलासा हुआ है। 

AIG of Registration Department in Bihar, surveillance team was stunned during the raid | बिहार में धन कुबेर निकला निबंधन विभाग का एआईजी, छापेमारी के दौरान दंग रह गई निगरानी टीम

बिहार में धन कुबेर निकला निबंधन विभाग का एआईजी, छापेमारी के दौरान दंग रह गई निगरानी टीम

Highlightsप्रथम दृष्टा में प्रशांत कुमार के खिलाफ 2 करोड़ 6 लाख 80 हजार 785 रूपये के सबूत मिले हैसंपत्ति में कई प्लॉट, फ्लैट, बैंकों में निवेश, सोने-चांदी के ज्वेलरी, भारी मात्रा में नगद शामिलएआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं

पटना: बिहार में एक और भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर निगरानी का डंडा चला है। इस बार विशेष आर्थिक अपराध ईकाई(एसयूवी) के निशाने पर निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार चढ़े हैं। जिनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है। मुजफ्फरपुर में तैनात एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एसयूवी ने छापेमारी की है। छापेमारी में प्रशांत कुमार के पास अपार धन संपत्ति का खुलासा हुआ है। 

प्रथम दृष्टा में प्रशांत कुमार के खिलाफ 2 करोड़ 6 लाख 80 हजार 785 रूपये के सबूत मिले है। इसमें कई प्लॉट, फ्लैट, बैंकों में निवेश, सोने-चांदी के ज्वेलरी, भारी मात्रा में नगद शामिल हैं। ऐसी सम्भावना है कि यह प्रारंभिक है सही आंकलन के बाद ये दोगुना भी हो सकता है। 

बताया जाता है कि एआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं। उनके खिलाफ एसयूवी को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। प्रशांत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में जमकर अवैध कमाई की है। 

भ्रष्टाचार में लिप्त होकर निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार लग्जरी जिंदगी जी रहे थे। जानने वाले बताते हैं कि प्रशांत कुमार बिना रिश्वत लिये कोई काम नहीं करते थे। इसको लेकर एसवीयू को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर के एआईजी प्रशांत कुमार के पास आय से अधिक करोड़ों की सम्पत्ति है। 

पटना कोर्ट ऑफ स्पेशल जज विजिलेंस एलडी के सर्च वारंट के आधार पर निगरानी, पटना ने तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के सहायक महा निरीक्षक (निबंधन)प्रशांत कुमार के सीवान, पटना एवं मुजफ्फरपुर के आवास एवं कार्यालय में गुरुवार की सुबह 5 बजे से एक साथ तलाशी से शुरू किया। 

सूत्रों के अनुसार प्रशांत कुमार के द्वारा चल और अचल संपत्ति पटना, सीवान सहित कई अन्य जगहों पर बनाई गई है। प्रशांत कुंमार सीवान जिले के नई बस्ती महादेवा के रहने आले हैं। इनके पिता का नाम स्व कामेश्वर सिंह है। इनकी माता उर्मीला सिंह भी सरकारी शिक्षिका रह चुकी हैं। तलाशी के दौरान काफी मात्रा में रुपए एवं आभूषण बरामद किए जाने की सूचना है। 

Web Title: AIG of Registration Department in Bihar, surveillance team was stunned during the raid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे