वर्ष 2022 तक नये इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये आवेदन नहीं स्वीकार करेगी एआईसीटीई : सहस्रबुद्धे

By भाषा | Updated: October 24, 2021 15:48 IST2021-10-24T15:48:30+5:302021-10-24T15:48:30+5:30

AICTE will not accept applications for new engineering colleges till the year 2022: Sahasrabuddhe | वर्ष 2022 तक नये इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये आवेदन नहीं स्वीकार करेगी एआईसीटीई : सहस्रबुद्धे

वर्ष 2022 तक नये इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये आवेदन नहीं स्वीकार करेगी एआईसीटीई : सहस्रबुद्धे

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) वर्ष 2022 तक नये इंजीनियरिंग संस्थान स्थापित करने के लिये कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं करेगा, हालांकि आकांक्षी जिलों में उभरते क्षेत्रों में ऐसे आवेदनों को मंजूरी दी जा रही है।

एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि इंजीनियरिंग के विभिन्न कार्यक्रमों में काफी सीट खाली रहने और भविष्य की संभावित मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया।

उन्होंने बताया कि यह तय किया गया कि वर्ष 2022 तक नये इंजीनियरिंग संस्थान स्थापित करने के लिये कोई नया आवेदन नहीं स्वीकार किया जायेगा, हालांकि आकांक्षी जिलों में उभरते क्षेत्रों में नये इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी जा रही है।

एआईसीटीई के अनुसार, ऐसे संस्थानों को भी मंजूरी दी जा रही है, जहां उभरते क्षेत्रों में इंजीनियरिंग को नये कार्यक्रम के रूप में जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा ऐसे संस्थानों को भी मंजूरी दी जा रही है जहां राज्य सरकारें अत्यधिक रोजगारपरक व्यावसायिक विषयों में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करना चाहती हैं।

परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019-20 में निजी/सरकारी कॉलेजों में खाली रह गई सीटों एवं एआईसीटीई द्वारा रद्द की गई सीटों की कुल संख्या 1,86,244 थी, जबकि वर्ष 2020-21 में यह 2,29,955 रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AICTE will not accept applications for new engineering colleges till the year 2022: Sahasrabuddhe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे