लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस को एक और झटका, पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक विचार विभाग के अशोक शर्मा ने दिया इस्तीफा

By रुस्तम राणा | Updated: September 3, 2022 22:13 IST

अशोक शर्मा जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के सीनियर नेता हैं। उन्होंने साल 1996 में राजौरी जिले के कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था। वह पार्टी में एक अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देअशोक शर्मा ने अपने इस्तीफे का कारण "मौजूदा स्थिति और अपरिहार्य परिस्थितियां को बतायाअशोक शर्मा अपना इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद कैंप को ज्वॉइन कर सकते हैंशर्मा ने साल 1996 में राजौरी जिले के कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र से बने थे विधायक

जम्मू: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस में इस्तीफों का सैलाब सा आया हुआ है। शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, विचार विभाग, अशोक शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके इस निर्णय का कारण "मौजूदा स्थिति और अपरिहार्य परिस्थितियां बताई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 'विचार विभाग' के राष्ट्रीय समन्वयक और एक सदस्य प्रदेश कार्यकारी समिति ने कहा कि उन्होंने 'मौजूदा स्थिति और अपरिहार्य परिस्थितियों' के कारण 'दर्दनाक' निर्णय लिया है। उनका इस्तीफा एक पूर्व उप मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मंत्रियों, एक पूर्व सांसद, नौ विधायकों और बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, नगर निगम पार्षदों और जम्मू-कश्मीर के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आया है। 

अशोक शर्मा पार्टी के सीनियर नेता हैं जो जम्मू-कश्मीर से आते हैं। शर्मा ने साल 1996 में राजौरी जिले के कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था। वह पार्टी में एक अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे। शर्मा का इस्तीफा, जम्मू-कश्मीर में पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के आगमन के एक दिन पहले आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वे गुलाम नबी आजाद के कैंप में शामिल होंगे।  

73 वर्षीय आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस को अपना लंबा पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था। अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने पार्टी के पूरे सलाहकार तंत्र को 'ध्वस्त' करने के लिए राहुल गांधी पर ठीकरा फोड़ा। साथ ही उन्होंने पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को जिम्मेदार माना। 

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। जहां वे अपने सियासी भविष्य का निर्णय ले सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं आजाद अपनी नई पार्टी घोषित कर सकते हैं। 

टॅग्स :कांग्रेसगुलाम नबी आजादजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी