अन्नाद्रमुक ने मुल्लापेरियार पर नए बांध के केरल के प्रस्ताव पर गौर नहीं करने की मांग की

By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:50 IST2021-11-13T15:50:17+5:302021-11-13T15:50:17+5:30

AIADMK demands not to look into Kerala's proposal for new dam at Mullaperiyar | अन्नाद्रमुक ने मुल्लापेरियार पर नए बांध के केरल के प्रस्ताव पर गौर नहीं करने की मांग की

अन्नाद्रमुक ने मुल्लापेरियार पर नए बांध के केरल के प्रस्ताव पर गौर नहीं करने की मांग की

चेन्नई, 13 नवंबर तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने शनिवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह मुल्लापेरियार में एक नए बांध के संबंध में केरल के प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दे। इसके साथ ही पार्टी ने इस मुद्दे पर अगली कार्रवाई पर विचार करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया।

अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि केरल सरकार ने बेबी बांध की मजबूती के लिए कार्य की खातिर पेड़ों की कटाई की मंजूरी के संबंध में अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश को रद्द कर दिया तथा इस विवाद को लेकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ है।

उन्होंने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि इस आदेश को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहले मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर को 142 फुट तक बढ़ाने, बेबी बांध में मरम्मत कार्य करने, इसे मजबूत बनाने और बाद में जल स्तर को 152 फुट तक बढ़ाने की अनुमति दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि "केरल सरकार को बेबी बांध से संबंधित कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।’’

अन्नाद्रमुक नेता ने नए बांध के लिए केरल की मांग और राज्य के इस बयान का भी जिक्र किया कि अगले महीने मुख्यमंत्री स्तर की वार्ता में तमिलनाडु के साथ इस मामले पर चर्चा की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि स्टालिन ने पेड़ों की कटाई के लिए मंजूरी मिलने के तुरंत बाद केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन को धन्यवाद दिया था, लेकिन वह बाद की घटनाओं पर 'चुप' हैं जो 'आश्चर्यजनक' है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK demands not to look into Kerala's proposal for new dam at Mullaperiyar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे