Ahmednagar Hospital Fire: सरकारी अस्पताल के ICU में आग, 11 कोविड मरीजों की मौत, सीएम ठाकरे ने जांच के आदेश दिए, समिति गठित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2021 05:03 PM2021-11-06T17:03:11+5:302021-11-06T21:56:12+5:30

Ahmednagar Hospital Fire:  महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से कम से कम 11 कोविड मरीजों की मौत हो गई।

Ahmednagar Hospital Fire death of 11 covid patients CM Thackeray orders inquiry government pm narendra modi | Ahmednagar Hospital Fire: सरकारी अस्पताल के ICU में आग, 11 कोविड मरीजों की मौत, सीएम ठाकरे ने जांच के आदेश दिए, समिति गठित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में लोगों की हुई मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Highlights गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में सुबह करीब 11 बजे आग लगी।कोविड-19 के 20 मरीजों का इलाज चल रहा था।हादसे का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ हो सकता है।

पुणेः अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने की घटना की गहन जांच के शनिवार को आदेश दिए।

महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 11 कोविड मरीजों की मौत होने के मामले में हादसे का कारण पता लगाने के लिए एक जांच समिति गठित की गई है। केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री पवार ने दोपहर में अस्पताल का दौरा किया था।

उसके बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित 17 मरीज आईसीयू में भर्ती थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आग लगने के बाद इन मरीजों को वहां से हटाया गया। हालांकि उनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई। मुझे इसका दुख है। मैंने छह मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की है। इन मरीजों का उपचार चल रहा है। एक जांच समिति बनाई गई है।

समिति के रिपोर्ट देने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’’ एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि केंद्र सरकार अस्पतालों को दमकल सुरक्षा ऑडिट के लिए नियमित रूप से निर्देश भेजती है। मंत्री ने कहा, ‘‘हमें रिपोर्ट का इंतजार है। उनके मुताबिक दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस हादसे का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ हो सकता है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से कम से कम 11 कोविड मरीजों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अहमदनगर के एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 11 मरीजों की मौत हो गई। इस आईसीयू खंड में कोविड​​-19 के रोगियों को भर्ती किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों से दुखी हूं।

पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर ठाकरे ने जिले के संरक्षण मंत्री हसन मुशरिफ और राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों का बिना किसी व्यवधान के उपचार हो। इसमें कहा गया,‘‘ मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी मामले की जांच करेंगे और सरकार को जांच रिपोर्ट पेश करेंगे।’’

Web Title: Ahmednagar Hospital Fire death of 11 covid patients CM Thackeray orders inquiry government pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे