लाइव न्यूज़ :

Gujarat Elections: अरविंद केजरीवाल को घर भोजन कराने वाले ऑटो चालक ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन हूं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 30, 2022 21:38 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस समय करारा झटका लगा, जब उस ऑटो चालक ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा प्रशंसक बता दिया। जिसके घर भोजन करने के लिए अहमदाबाद में भारी सियासी बवाल हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देकेजरीवाल ने अहमदाबाद में जिस ऑटो चालक के घर भोजन किया, वो पीएम मोदी का फैन निकलाअहमदाबाद में पीएम मोदी की रैली में शामिल ऑटो चालक विक्रम ने कहा वो भाजपा को ही वोट देता है केजरीवाल को भोजन कराने के मामले में विक्रम ने कहा कि ऑटो यूनियन नेताओं को कहने पर किया

अहमदाबाद:गुजरात चुनाव में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ काफी दमखम के साथ लगे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस समय करारा झटका लगा, जब उस ऑटो चालक ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा प्रशंसक बता दिया। जिसके घर भोजन करने के लिए अहमदाबाद में भारी सियासी बवाल हुआ था।

दरअसल जब दिल्ली के सीएम ऑटो से ऑटो चालक के आवास पर भोजन के लिए जा रहे थे, गुजरात पुलिस ने सीएम सिक्योरिटी और प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल को ऑटो यात्रा से रोक दिया था। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुलिस के बीच में काफी गहमागमी हुई थी और केजरीवाल ने गुजरात पुलिस पर राज्य सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था।

उस घटना के दो सप्ताह बाद अपने घर केजरावाल को भोजन करना वाले ऑटो चालक विक्रम दंतानी ने यू-टर्न लेते हुए शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कट्टर समर्थक है। ऑटो चालक दंतानी ने अहमदाबाद के थलतेज इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लिया और उस दौरान उसने भगवे रंग का पटका भी ले रखा था। विक्रम दंतानी ने पीएम की रैली में भाजपा की टोपी पहनकर कहा कि वो पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है।

जब मीडिया ने पीएम की जनसभा में गये दंतानी से सीएम केजरीवाल को घर पर भोजन कराने के प्रकरण में पूछा तो उसने कहा कि 13 सितंबर को अहमदाबाद के टाउन हॉल में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक में उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने घर भोजन के लिए इसलिए आमंत्रित किया था, क्योंकि उसे ऐसा करने के लिए ऑटोरिक्शा यूनियन के नेताओं ने कहा था।

दंतानी ने कहा, "मैंने उस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को रात के भोजन के लिए आमंत्रित किया था, क्योंकि हमारे यूनियन के नेताओं ने कहा था। मैंने उनसे कहा और उन्होंने मेरे घर आने की बात मान ली। मुझे नहीं पता था कि बाद में मीडिया में इस बात पर बखेड़ा खड़ा हो जाएगा क्योंकि मैं न तो उनकी पार्टी से जुड़ा हूं और न ही मेरा आप से कोई संबंध है।’’

ऑटो चालक विक्रम दंतानी ने कहा कि वह शुरू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है और हमेशा से भाजपा को ही वोट देता आया है। दंतानी ने पीएम रैली में कहा, ‘‘मैं यहां किसी के दबाव में नहीं आया हूं, मैं मोदी जी का बहुत बड़ा फैन हूं।"

मालूम हो कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और मौजूदा भाजपा शासन को घेरने के लिए दिनरात अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में सीएम केजरीवाल ने बीते 13 सितंबर को ऑटो चालक यूनियन के साथ अहमदाबाद के टाउन हॉल में बैठक की थी और दंतानी ने अनुरोध पर उसके घर भोजन के लिए गये थे।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालगुजरातनरेंद्र मोदीअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट