अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ईडी ने कहा- क्रिश्चन मिशेल ने लिया सोनिया गांधी का नाम, 7 दिन की बढ़ाई जाए रिमांड
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 29, 2018 15:54 IST2018-12-29T15:54:00+5:302018-12-29T15:54:00+5:30
प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि मिशेल ने यह भी जानकारी दी कि किस तरह डील से एचएएल को बाहर किया गया और उसकी जगह टाटा को लाया गया।

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ईडी ने कहा- क्रिश्चन मिशेल ने लिया सोनिया गांधी का नाम, 7 दिन की बढ़ाई जाए रिमांड
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूछताछ के दौरान दिल्ली पटियाला कोर्ट में रिफरेंस के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कोर्ट में कहा है क्रिश्चन मिशेल ने श्रीमती गांधी का नाम लिया है। कोर्ट में यह भी बताया गया है क्रिश्चन मिशेल 'सन ऑफ इटैलियन लेडी' की भी बात करते हैं। कोर्ट में कहा गया है कि वो कोड वर्ड में बात करते हैं। अगस्ता-वेस्टलैंड डील के कथित क्रिश्चियन मिशेल को कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेजा है।
यहां तक की कोर्ट में यह भी कहा गया है कि यहां कहां-कहां मीटिंग करते थे वो पता करना है। किन-किन अधिकारियों से मिलते थे वो पता करना है। मनी ट्रेल का पता लगाना है। कोर्ट में ईडी ने सात दिन की रिमांड और बढ़ाने की बात कही गई है।
ED in Delhi's Patiala House court: Christian Michel has also spoken about “the son of the Italian lady” and how he is going to become the “next prime minister of the country. #AgustaWestland
— ANI (@ANI) December 29, 2018
ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि मिशेल ने यह भी बताया है कि 'सन ऑफ इटैलियन लेडी' देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
ED in Delhi's Patiala House court: Christian Michel has also spoken about “the son of the Italian lady” and how he is going to become the “next prime minister of the country. #AgustaWestland
— ANI (@ANI) December 29, 2018
प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि मिशेल ने यह भी जानकारी दी कि किस तरह डील से एचएएल को बाहर किया गया और उसकी जगह टाटा को लाया गया। ईडी ने कोर्ट से यह भी मांग की कि मिशेल को उसके वकील से न मिलने दिया जाए क्योंकि उसे बाहर से सिखाया जा रहा है।
इस मौके पर उसके वकील एल्जो के. जोसेफ ने कोर्ट में इस बात को माना है कि मिशेल ने उन्हें कुछ पेपर दिए थे, लेकिन यह ईडी की गलती है कि उसने ऐसा होने दिया।