कृषि कानून किसानों के हित के लिए: शाही

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:08 IST2021-02-01T20:08:12+5:302021-02-01T20:08:12+5:30

Agricultural law for the benefit of farmers: Shahi | कृषि कानून किसानों के हित के लिए: शाही

कृषि कानून किसानों के हित के लिए: शाही

हापुड़, एक फरवरी उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ही कृषि कानून बनाया है लेकिन इसके खिलाफ गलत भ्रांतियां फैलाकर विपक्ष राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं।

यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आए शाही ने कहा कि किसानों को यदि कानून से कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए सरकार तैयार है, किसानों से बातचीत के सभी रास्ते खुले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की चालों को देश की जनता समझ चुकी है, निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग किसान आंदोलन को बेवजह हवा देने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित अथवा भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें।

उन्होंने दावा किया कि जनता सरकार के कामों से खुश हैं एवं पंचायत चुनाव में भी भाजपा का परचम लहरेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agricultural law for the benefit of farmers: Shahi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे