केरल की एक महिला स्टार्टअप कंपनी का समझौता संयु्क्त राष्ट्र की एजेंसी के साथ

By भाषा | Updated: December 17, 2020 16:57 IST2020-12-17T16:57:04+5:302020-12-17T16:57:04+5:30

Agreement of a Kerala women's startup company with the agency of the United Nations | केरल की एक महिला स्टार्टअप कंपनी का समझौता संयु्क्त राष्ट्र की एजेंसी के साथ

केरल की एक महिला स्टार्टअप कंपनी का समझौता संयु्क्त राष्ट्र की एजेंसी के साथ

तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा गुणवत्ता मूल्यांकन, जलवायु परिवर्तन समेत ऊर्जा से संबधित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली और मुख्य रूप से महिला कर्मचारियों वाली स्टार्टअप कंपनी का समझौता ‘संयुक्त राष्ट्र महिला सशक्तिकरण सिद्धांत’ के साथ हुआ है। यह पहचान प्राप्त करने वाली यह केरल की पहली कंपनी है।

तिरुवनंतपुरम की विद्युति एनर्जी सर्विस ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि भारत की कुल 170 कंपनियों का समझौता संयुक्त राष्ट्र महिला सशक्तिकरण सिद्धांत :यूएनडब्ल्यूईपी: के साथ है, जिनमें से 64 निजी क्षेत्र की कंपनी है। इस सूची में शामिल होने वाली यह 65वीं कंपनी है और संयुक्त राष्ट्र के साथ समझौता करनेवाली केरल की यह पहली कंपनी है।

केरल पहले से ही संयुक्त राष्ट्र महिला सशक्तिकरण सिद्धांतों को लागू करने के लिए नीति आयोग की शीर्ष सूची में शामिल हैं। इसके तहत कारोबार और निजी क्षेत्र का मार्गदर्शन किया जाता है कि वे कार्यस्थल, बाजार और समुदाय के भीतर महिलाओं को कैसे सशक्त कर सकते हैं।

विद्युति एनर्जी सर्विस (वीईएस) की स्थापना एनआरआई अनूप बाबू ने की थी और उनकी मां इंदिरा बाबू इसकी सह संस्थापक हैं और प्रबंध निदेशक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement of a Kerala women's startup company with the agency of the United Nations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे