कोविशील्ड की पहली खुराक के चार हफ्ते बाद दूसरी खुराक के अदालती आदेश से सहमत: विजयन

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:15 IST2021-09-07T20:15:02+5:302021-09-07T20:15:02+5:30

Agree with court order for second dose four weeks after first dose of Covishield: Vijayan | कोविशील्ड की पहली खुराक के चार हफ्ते बाद दूसरी खुराक के अदालती आदेश से सहमत: विजयन

कोविशील्ड की पहली खुराक के चार हफ्ते बाद दूसरी खुराक के अदालती आदेश से सहमत: विजयन

तिरुवनंतपुरम, सात सितंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार उच्च न्यायालय के उस फैसले से सहमत है जिसमें अदालत ने कहा था कि जो लोग कोविशील्ड टीके की पहली खुराक लेने के चार सप्ताह बाद दूसरी खुराक लेना चाहते हैं, उन्हें इसकी अनुमति है।

विजयन ने कहा कि इस मुद्दे पर गेंद अब केंद्र सरकार के पाले में है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब केंद्र सरकार को निर्णय लेना है कि केरल उच्च न्यायालय के तीन सितंबर को दिए फैसले को लागू कैसे किया जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव इस मसले पर केंद्र से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि टीकाकरण में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लेना बाकी है।

विजयन ने कहा कि राज्य में अब तक टीके की तीन करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 2,18,54,153 को पहली खुराक और 82,46,563 को दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agree with court order for second dose four weeks after first dose of Covishield: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे